Mathura News: बागेश्वर बाबा ने दिया बड़ा बयान, कहा- मंदिरों और मस्जिदों में बजाए जाए राष्ट्रगीत, तब पता चलेगा कि कौन...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मथुराः मथुरा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में राष्ट्रगीत बजाया जाना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखता है। वे 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक लगभग 170 किलोमीटर की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं। शास्त्री ने कहा कि जब तक मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर स्थापित नहीं हो जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने इसे शुरुआत बताते हुए कहा कि असली परिवर्तन अभी बाकी है।

सोमवार को वृंदावन के कृष्ण कृपा धाम आश्रम में 200 से अधिक साधु-संतों की सभा हुई। इस सभा में यात्रा की योजना, अनुशासन और धार्मिक मूल्यों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर देशभर से आए संत-महंत, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित थे। 

यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी और इसे पूर्ण गरिमा व शांति के साथ आयोजित किया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा सनातन धर्म के लोगों को एकजुट करने का प्रयास है। उनका उद्देश्य ब्रज क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक, यमुना नदी की स्वच्छता और धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत की गूंज सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल धार्मिक, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन भी है, जो हिंदुओं को एकजुट करने और धर्म विरोधी ताकतों का मुकाबला करने के लिए है।

पदयात्रा का समापन वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के साथ होगा। इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु, देशभक्त और आमजन शामिल होंगे। शास्त्री ने दावा किया कि यह पदयात्रा इतनी भव्य होगी कि इसकी मिसाल पहले कभी नहीं देखी गई। उनका कहना है कि यह अभियान सनातनियों को एकजुट करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए है।

यह भी पढ़ेंः बाराबंकी में लाठीचार्ज विवाद: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी मामले में बडा एक्शन, CM योगी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

संबंधित समाचार