बलरामपुर में हादसा: गड्ढे में बोलेरो गिरने से महिला, बुजुर्ग की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
बलरामपुर, अमृत विचार। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया सुआंवनाला के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बायभीट थाना श्रीदत्तगंज निवासी तुलाराम (40) बीमार चल रहे थे जिन्हें परिजन इलाज के लिए बोलेरो गाड़ी से बहराइच ले जा रहे थे।
सुबह करीब 9 बजे बोलेरो नरकटिया सुआंवनाला के पास पहुंची ही थी कि अचानक सामने एक मोटरसाइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बोलेरो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी बाईपास किनारे बने गहरे गड्ढे में पलटकर पानी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली देहात पुलिस, 112 पुलिस टीम और एसएसबी जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान बायभीट निवासी प्रेमा देवी (40) पत्नी तुलाराम, तुलाराम (40) पुत्र कल्लू, गणेशपुर निवासी सीताराम (60) पुत्र पारसराम और कांदभारी निवासी बहरैची (40) पुत्र उदयराज के रूप में हुई। चारों घायलों को तत्काल जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान प्रेमा देवी और सीताराम की मौत हो गई, जबकि तुलाराम और बहरैची की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया है।
ये भी पढ़े : लखनऊ का सियासी पारा चढ़ा, BJP को बड़ा संदेश देने की कोशिश में जुटी संजय निषाद की पार्टी
