तीन के नाम पर लाइसेंस, आधा गांव बनाता था पटाखा, 5 लोगों पर दर्ज गैर इरादतन हत्या की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: गुडंबा के बेहटा में मात्र तीन लोगों यासीन, बारिस, अफजल के नाम से पटाखा बनाने का लाइसेंस है। इसकी आड़ में गांव के आधे घरों में पटाखा बनाने का काम अवैध रुप से चलता है। रविवार देर रात को इस मामले में निलंबित चौकी प्रभारी संतोष पटेल ने पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मृतक आलम का भी नाम शामिल है। पुलिस इसके अलावा चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं सोमवार को गांव में विशेष अभियान चलाकर जांच की गई। जिसमें भारी मात्रा में पटाखा और विस्फोटक बरामद हुआ।

Untitled design (20)

बेहटा में रविवार की दोपहर में अवैध रुप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिसमें फैक्ट्री संचालक आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गये। वहीं, करीब सात घंटे बाद दोबारा गांव में धमाका हुआ।

Untitled design (21)

जिसमें मवेशी की मौत हो गई। इसके सोमवार सुबह डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह, एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल, नायब तहसीलदार आकाश पांडेय, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक ने अभियान चलाकर छापेमारी की। 

Untitled design (26)

इस दौरान गांव के बड़े पटाखा कारोबारी नसीम, शेरू, अली अकबर के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा। वहां से भारी मात्रा में बारूद, विस्फोटक और तैयार पटाखा बरामद किया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक बरामद विस्फोटक को बीडीडीएस नियम के अनुसार डिस्पोजल कराया जा रहा है।

Untitled design (25)

गांव के शेरू, शोएब, अली अहमद उर्फ टीनू और अली समेत पांच पर निलंबित चौकी प्रभारी संतोष पटेल की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में मृतक आलम का भी नाम शामिल किया गया है।

Untitled design (24)

हालांकि पुलिस उसे विवेचना के दौरान निकाल देगी। कई संदिग्ध हिरासत में हैं। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

धमाके से दहल गया था पूरा इलाका

बेहटा गांव मे रविवार को आलम के घर मे पटाखों से हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया था। धमाकों ने आलम (50), उनकी पत्नी मुन्नी (48) की मौत हो गई। गांव में चीखपुकार मच गई। तीन घर मलबे में तब्दील हो गये। आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कई मकानों की दीवारें दरक गई ।

Untitled design (23)

आसमान के नीचे तिरपाल में काटी

हादसे के बाद जिनके घर उजड़ गये थे। वहां के सभी लोगों ने रात को आसमान के नीचे तिरपाल की छत बनाकर गुजारा किया। घायल हुरजहां पत्नी इमरान (25), जियांन (5) के पिता अजीज ने बताया कि उनकी बेटी हुरजहां के सिर में करीब 20 टांके लगे। उसकी तबियत ठीक नहीं है, उल्टियां हो रही है। पटाखा विस्फोट में घर मलवे में बदल गया। सात लोगों का परिवार घटना के बाद से कुछ नही खाया, सोमवार दोपहर बाजार से केला लाकर सभी ने खाया।

Untitled design (22)

सड़क पर फेंक दिया गोला बारूद

ग्रामीणों ने बताया कि एक के बाद एक धमाका होने के बाद पटाखा व्यवसायियों ने अपने घरों से गोला बारूद निकाल कर सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर गोला बारूद देख ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों के अनुसार यासीन, बारिस, अफजल के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है। उसी लाइसेंस पर आधा गांव पटाखा बनाता है। पूरा गांव बारूद के ढेर है।

पुलिसकर्मियों के भूमिका की चल रही जांच

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने देर रात चौकी इंचार्ज संतोष पटेल और सिपाही धर्मेश चहर को निलंबित कर दिया था। वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया था। पुलिस के अधिकारी भी इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे थे कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण, भंडारण और विस्फोटक कैसे रखे गये। डीसीपी के मुताबिक जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : ऑफलाइन पर्चा नहीं बना तो अस्पताल की छत से कूदा बुजुर्ग: डॉक्टराें ने मृत किया घोषित, आभा ऐप से ही पर्चा बनने की कही थी बात

 

 

संबंधित समाचार