ऑफलाइन पर्चा नहीं बना तो अस्पताल की छत से कूदा बुजुर्ग: डॉक्टराें ने मृत किया घोषित, आभा ऐप से ही पर्चा बनने की कही थी बात
लखनऊ, अमृत विचार : महानगर स्थित भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल की ओपीडी में पर्चा न बनने पर बुजुर्ग मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। खून लथपथ बुजुर्ग को इमरजेंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिवारीजन को सूचना दी। पुराना महानगर निवासी सुखदेव सिंह (83) सोमवार को इलाज के लिए भाऊराव देवरस अस्पताल गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ओपीडी में कर्मचारी से पर्चा बनाने के लिए कहा।
कर्मचारी ने उनसे कहा कि, आभा ऐप मोबाइल पर डाउनलोड करिए, तभी ओपीडी में पंजीकरण हो सकेगा। बुजुर्ग ने कहा कि एड्रायड फोन मेरे पास नहीं है। इतना कहते हुए वह लाइन से बाहर निकल गए। दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल के पिछले हिस्से में किसी के गिरने की आवाज आई। उन्हें अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर संचालक इमरजेंसी में पहुंचेख्, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बुजुर्ग अस्पताल के मुख्य रास्ते या फिर अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर की तरफ से छत पर गए। इसकी तफ्तीश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पर्चा काउंटर व अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़े : गर्भवती महिलाओं को नहीं मिले ई-वाउचर, पोर्टल अपडेट न होने से अल्ट्रासाउंड में हो रही असुविधा
