कन्नौज में चोरों का आतंक : दिनदहाड़े दीवार फांद कर घर में घुसे चोर, नकदी-जेवर समेत 35 लाख की चोरी
सौरिख/कन्नौज, अमृत विचार। कई दिनों से जिले में चोर-बदमाशों की चर्चा आम रही। पुलिस इन सबको कोरी अफवाह बताती रही। इसके बाद भी दो दिन पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में कई लाख की चोरी के बाद अब सौरिख की घनी बस्ती वाले मोहल्ला आजादनगर में चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर करीब 35 लाख का माल पार कर दिया।
इस बीच स्कूल से घर पहुंचे बालक का सिर दीवार से टकरा दिया जिससे वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं और अब तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार को कस्बा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्रीरामफल छिबरामऊ तहसील किसी कार्य के लिए गए थे जबकि पत्नी गेट की कुंडी लगाकर पड़ोस में गई थी। सुबह करीब 11:00 बजे तेज बारिश हो रही थी।
इसी समय दो-तीन चोर पहुंचे और इसमें से एक दीवार फांद कर अंदर घुस गया। इसके बाद बाकी चोर बाहर की कुंडी खोलकर भीतर पहुंच गए। इसके बाद कमरों एवं अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी नगदी सहित जेवरात चोरी करने लगे। जब वे घटना को अंजाम दे रहे थे तभी राजेंद्र प्रसाद का नाती अंश (11) स्कूल से घर आ गया। उसने सवाल किए तो चोरों ने उससे ही पूछ लिया कि वह कौन? उसने घर अपना बताते हुए चोरों का विरोध किया तो उन्होंने उसका सिर दीवार से मार दिया। इससे अंश बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा।
इसके बाद चोर सामान व नकदी लेकर आराम से फरार हो गए। इधर बारिश बंद होने के बाद राजेंद्र की पत्नी घर पहुंचीं तो नाती को बेहोश व सामान बिखरा देखकर होश उड़ गये। उनकी चीख सुनकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पत्नी से मिली सूचना पर पहुंचे राजेंद्र ने बताया कि चोर उनकी अलमारी से 10 लाख की नकदी व एक अंगूठी ले गए।
इसके साथ ही पत्नी, बहू एवं पुत्री के करीब 20-25 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर भी ले गए हैं। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार में बताया फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। जांच में कुछ लोग पीड़ित परिवार की किसी से रंजिश चलने की भी चर्चा कर रहे थे। इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कुसुमखोर में भी तीन दिन पहले हुई थी लाखों की चोरी
तीन दिन पहले कुसुमखोर में भी चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। यहां परिवार वाले लोग सोते रहे थे और चोर करीब 50-60 लाख का माल समेट ले गए थे। खास बात यह है कि 30 अगस्त की रात हुई घटना में पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। यह स्थिति तब है जब पुलिस की तरफ से जोरशोर से दावा है कि जिले में कहीं भी चोर या बदमाश नहीं आ रहे।
