Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की बॉसगिरी हुई फीकी, एक हफ्ते में ही फूटफूटकर रोनी लगी
मुंबईः बिग बॉस 19 अब अपने दूसरे हफ्ते में दस्तक दे चुका है और बीते 10 दिनों में घर में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिला। वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को उनकी रणनीति पर फटकार लगाई। इस बीच, घर में बॉस लेडी बनने का सपना देखने वाली तान्या मित्तल की सारी हेकड़ी निकल गई। हाल के एपिसोड में तान्या को नीलम गिरी के सामने आंसू बहाते देखा गया। इतना ही नहीं, उनकी सारी हवाबाजी उस वक्त धरी रह गई जब वो चाय और पकौड़ों का लुत्फ उठाती नजर आईं।
फैंस ने उतारा तान्या का घमंड
तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में कदम रखते ही अपनी शानो-शौकत का खूब बखान किया। उन्होंने दावा किया कि उनके घर में 150 गार्ड्स हैं और वो चांदी के बर्तनों में पानी पीती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इन बातों की जमकर खिंचाई हुई। फैंस ने उनकी इस अकड़ को ट्रोल कर जमीन पर ला दिया। ट्रोलिंग का असर ये हुआ कि तान्या का रवैया बदल गया और वो अब पहले से ज्यादा सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। हाल के एपिसोड में वो नीलम गिरी के साथ चाय और पकौड़ों का आनंद लेती दिखीं और रोते हुए भी देखी गईं।
https://www.instagram.com/reel/DOGzYPNE7BA/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
महाकुंभ की डींग पर गौरव खन्ना की चुटकी
हाल के एक एपिसोड में तान्या ने सह-प्रतियोगी गौरव खन्ना से बातचीत में बताया कि उन्होंने महाकुंभ के दौरान कई लोगों की जान बचाई। तान्या ने दावा किया कि उन्होंने 10-11 पुलिसवालों को संकट से निकाला। उनके मुताबिक, वहां मौजूद पुलिसवालों ने खुद कहा कि तान्या ने उनकी जान बचाई। गौरव ने उत्सुकता दिखाते हुए पूछा कि आखिर उन्होंने ये कारनामा कैसे किया। इस पर तान्या ने कहा, 'मेरे साथ मेरी निजी सिक्योरिटी थी और पुलिस भी मेरे साथ थी। मुझे रेस्क्यू करना आता है। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज और इंटरव्यू भी मौजूद हैं, जिसमें पुलिस ने भी मेरे योगदान की तारीफ की।'
