Rampur : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गोकश दबोचे, पैर में लगी गोली 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। भोट थाना पुलिस मंगलवार रात को गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। जिन्हें  पुलिस ने रोकने का प्रयास किया,लेकिन बारिश में गीली मिट्टी होने के कारण बाइक फिसलकर गिर गई। उसके बाद दोनों आरोपियों ने स्वयं को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। 

पुलिस ने  अपने बचाव में दोनों गौकशों पर गोली चला दी। जिससे दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। उसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से जाकर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी भूरा निवासी नई बस्ती नानकार थाना गंज, मोबीन निवासी ग्राम खंडिया थाना अजीम नगर है। प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

पुलिस को मौके से एक बाइक बिना नंबर प्लेट की, दो तमंचे,4 जिंदा कारतूस  बरामद हुए। भोट थाना अमर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पशुओं के अवशेष मिलने के बाद आरोपियों को तलाश किया जा रहा था। दो आरोपी पकड़े गए हैं। पूछताछ में इन्होने बताया कि वे संगठित रुप से छुट्टा गौवंशीय पशुओं को मौका देखकर काट लेते हैं।

संबंधित समाचार