'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का नया गाना हुआ रिलीज, जान्हवी और वरुण का धाकड़ अंदाज थिरकने को करेगा मजबूर  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का गाना बिजुरिया लोगों के दिलों में बस जाएगा। जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ हाल ही में प्रदर्शित हुई है।

Untitled design (30)

अब वह अपनी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रमोशन में जुट गई हैं। भावनात्मक और गहन किरदार निभाने वाली जाह्नवी इस बार एक नए और ताज़ा अंदाज़ में नज़र आएंगी, जिसका अंदाज़ा फिल्म के टीज़र से ही लगाया जा सकता है। 

Untitled design (31)

फिल्म के मेकर्स ने पहला गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज कर दिया है, जिसमें जाह्नवी और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है। जाह्नवी कपूर ने कहा, बिजुरिया हमेशा से ऐसा गाना रहा है जो आपको उठकर नाचने पर मजबूर कर देता है। इस गाने को फिर से इस फिल्म में लाना मेरे लिए बेहद मज़ेदार अनुभव रहा। 

Untitled design (33)

इसका नया वर्ज़न पुराने जादू और नई ताज़गी का ऐसा परफेक्ट मिश्रण है, जिसे सुनकर नाचने से खुद को रोक पाना मुश्किल है। वरुण और पूरी टीम के साथ शूटिंग करना शानदार रहा।

Untitled design (32)

मुझे पूरा यक़ीन है कि यह गाना लोगों के दिलों में बस जाएगा और हर कोई इस पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएगा। जाह्नवी का शेड्यूल काफ़ी व्यस्त है। वह जल्द ही राम चरण के साथ फिल्म ‘पेड्डी’ में स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। 

ये भी पढ़े : फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर बोलीं इलियाना डी 'क्रूज़, कही ये बड़ी बात

 

 

 

संबंधित समाचार