सीएम योगी की घोषणा, ‘डीप टेक भारत 2025’ की दिशा में बढ़ेगा यूपी, कानपुर बनेगा Tech Innovation का केंद्र
कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में बुधवार को 'समन्वय' से उद्योग-अकादमिक जुड़ाव’ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘भारत डीप टेक 2025’ पर बड़ी धोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ‘भारत डीप टेक 2025’ का केंद्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने डीप टेक पर एक प्रभावशाली समिट आयोजित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है। जिससे रिसर्च और नवाचार को नई दिशा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि आईआईटी कानपुर में डीप टेक इनोवेशन का केंद्र बनना चाहिए।
.jpg)
संस्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकनीक पर संस्थानों को अधिक जोर दिए जाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी कानपुर को डीप टेक इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और युवाओं को वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में तकनीकी क्रांति का अग्रदूत बन सके।
.jpg)
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग भारत का पहला ‘डीप टेक भारत 2025’ बनने की ओर आगे बढ़ें, इसके लिए एक अच्छा शिखर सम्मेलन (समिट) होना चाहिए, जहां डीप टेक भारत को लेकर ठोस कार्य किया जा सके। आईआईटी कानपुर को इसका केंद्र बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से भूमि भी आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि आईआईटी कानपुर इसका नेतृत्व करे, ताकि यह पूरे देश को आज की चुनौतियों की दिशा में नई लीडरशिप देने में सक्षम हो।
.jpg)
आईआईटी कानपुर में यह क्षमता है कि युवाओं के मन में जो आशंका है, उसे दूर किया जा सके। इसके लिए डीआरडीओ, इसरो और अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है। कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने की कदम को आगे बढ़ाने के लिए शोध पर विशेष जोर दिए जाने की भी बात कही। यह भी कहा कि उद्योग जगत से जुड़े लोगों को तत्काल मुनाफा हासिल करने पर अब सोचना चाहिए। अब समय आ गया है कि जब उद्योग जगत तुरंत मुनाफा की बजाए शोध पर विशेष ध्यान दें। इससे आत्मनिर्भर भारत की योजना को बल मिलेगा।
ये भी पढ़े : कानपुर में नहीं बनेगा शिवालय पार्क, मायावती ने प्रस्ताव रद्द का किया स्वागत, सरकार को दिया धन्यवाद
