लखीमपुर खीरी : पत्नी का बेड तो पति का कमरे में फंदे से लटका मिला शव
पति का नीचे कमरे में पत्नी का दूसरे मंजिल पर था शव
बिलहरी, लखीमपुर खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपती की मौत हो गई। गांव निवासी राजबहादुर मिश्र (58) का शव नीचे कमरे में लटका हुआ मिला, जबकि पत्नी सुनीला देवी (55) का शव दो मंजिले पर चारपाई पर पड़ा बरामद हुआ। दंपति के कोई संतान नहीं थी और उन्होंने साली के लड़के को गोद लिया था। परिजनों ने संपत्ति के लालच में हत्या की आशंका जताई है। सीओ ने एसओ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटना के वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं।
गांव हैदराबाद में निःसन्तान दंपती में पति राजबहादुर मिश्र (55) पुत्र छोटेलाल का शव दो मंजिला घर मे नीचें कमरे में रस्सी के सहारे कुंडे से लटका मिला। पत्नी सुनीला देवी (50) का शव दो मंजिल पर बने बरामदे में बेड पर पड़ा बरामद हुआ। मृतक राजबहादुर दूध और भैंस खरीद-फरोख्त का काम करते थे। उनके पास चार बीघा जमीन थी। मामला तब और पेचीदा लगने लगा जब मृत्यु की सूचना पर आये राजबहादुर की सास रूपा देवी निवासी पड़रिया थाना मोहम्मदी ने जायदाद के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर सीओ रमेश चंद्र तिवारी एसओ हैदराबाद सुनील कुमार मलिक के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दंपती की मौत में हत्या और आत्महत्या की अटकलें तेज
बिलहरी/केशवापुर। दंपती के शव मिलने के बाद हत्या और आत्महत्या का अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक के बड़े भाई के अनुसार दंपती ने डिपरेशन में आकर आत्महत्या की है, जबकि राजबहादुर की सास ने जायदाद के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। गांव के लोग आत्महत्या से नकार रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। राजबहादुर को आर्थिक संकट भी नहीं था। मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। राजबहादुर के बड़े भाई रामबहादुर मिश्र जो वर्तमान निवासी पलिया ने बताया कि सुबह जब राजबहादुर का फोन नही उठा तो पड़ोसी व रिश्ते में भतीजे मोनू मिश्र को देखने भेजा, तो उन्हे दंपती की मौत की जानकारी हुई।
संपत्ति के लिए की गई हत्या
गोला गोकर्णनाथ। राजबहादुर का विवाह थाना क्षेत्र के ही गांव परेली से हुआ था। लेकिन कुछ सालों से ससुराल के लोग मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया में रहने लगे थे। बेटी, दामाद की मौत की सूचना पर आये ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों की मौत को हत्या करार दिया। सास रूपा देवी ने जायदाद के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजबहादुर ने अपनी साली के पुत्र शिवम निवासी बंडी थाना बंडा को गोद लेकर उसका सेमरई से विवाह कराया। एक साल बाद चाल चलन ठीक न होने पर जब उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया तो वह अपनी पत्नी को लेकर बंडी बंडा चला गया। इसके बाद राजबहादुर ने अपने भाई श्यामबहादुर के पुत्र को गोद लिया, लेकिन वह भी एक साल तक ही रहा और वापस अपने माता पिता के पास चला गया। तबसे राजबहादुर केवल पत्नी के साथ ही रहकर जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन उनकी संपत्ति पर अन्य लोगों की निगाहें लगी थीं।
पत्नी की गला दबाकर हत्या व पति की हैंगिंग से हुई मौत
बुधवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और शव परिवार वालों को सौंप दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्नी सुनीला देवी की गला दबाकर हत्या की किए जाने की पुष्टि की गई है, जबकि उसके पति की मौत की वजह हैंगिंग आई है। इससे पुलिस पशोपेश में हैं। पुलिस दंपती की हत्या और पति द्वारा पत्नी की हत्या कर खुद को फांसी के फंदे पर लटकना मानकर दोनों एंगिलों पर गहराई से जांच शुरू कर दी है। दंपती की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
हैदराबाद में घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। परिजनों के भी बयान लिये गये है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही दंपती की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। -रमेश कुमार तिवारी सीओ, गोला।
घटना की हर पहलू की जांच बारीकी से की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर जांच की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ होगी। - प्रकाश कुमार एएसपी पश्चिमी लखीमपुर खीरी।
