कानपुर : गणेश विसर्जन यात्रा में लोडर बेकाबू, महिला की मौत, 10 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान अनियंत्रित हुए लोडर ने पनकी नहर पर श्रद्धालुओं को कुचल दिया। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार पर राहगीरों ने उन्हें बचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8-10 श्रद्धालुओं को गंभीर अवस्था में निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी है। कल्याणपुर स्थित आवास विकास तीन में नवाब होटल के पास मंगलामुखी मन्नत मां ने गणेश प्रतिमा की स्थापना कराई थी। 

मंगलवार शाम हवन-पूजन के बाद आयोजक मंडल गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पनकी नहर के लिए निकला। अंबेडकरपुरम के शुभम पांडेय ने बताया कि विसर्जन यात्रा में साउंड लोडर आगे चल रहा था, जबकि गणेश प्रतिमा का लोडर पीछे था। बीच में श्रद्धालु भजनों पर नाचते और पुष्पवर्षा करते हुए चल रहे थे। विसर्जन यात्रा पनकी नहर पर पहुंची, तभी यात्रा में पीछे चल रहा लोडर ढलान पर अचानक अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे से यात्रा में भगदड़ मच गई।

जिसमें प्रियांशु, निखिल गुप्ता, सौम्या, साहिल, मुस्कान, रानी देवी समेत करीब 10 लोग घायल हो गए। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अंबेडकरपुर की रहने वाली 40 वर्षीय रानी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। रानी के पति डिप्टी लाल ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। परिवार में 5 बच्चे रेखा, राजकुमार, मोना, बबली व सोना हैं।

यह भी पढ़ेंः GST council meeting: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग शुरू... जानें क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा, कहां राहत और कहां बढ़ेंगी मुश्किले

संबंधित समाचार