रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में दरवाजे पर मिला युवक का शव, प्रेम प्रसांग में हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए किया हंगामा, जिला पंचायत सदस्य के हस्तक्षेप पर हुए शांत
शिवगढ़/रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के बबुरिहा का पुरवा मजरे बंकागढ़ में युवक का शव उसके ही दरवाजे छप्पर के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एक परिवार के कई लोगों पर आरोप लगाया है। इस दौरान परिजन घंटों कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा और पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव पोस्टमार्टम को जाने दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक कुमार पुत्र लाल बहादुर पांच दिन पूर्व शनिवार को मजदूरी के लिए घर से दिल्ली के लिए निकाला था। वहां से सोमवार की रात बछरावां वापस लौटने पर रात्रि 12:43 बजे रिश्तेदार सुभाष के पास फोन करके बताया कि वह बछरावां में है। जिसके बाद दीपक घर नहीं आया। बछरावां से सीधे अपनी बुआ के यहां हसवा चला गया।
बुधवार की सुबह करीब 5 बजे परिजनों की नींद खुली तो देखा दरवाजे के पास छप्पर के नीचे दीपक का शव जमीन पर पड़ा था। जिसके गले में चारपाई बीनने वाली पट्टी का फंदा लगा था। वहीं पट्टी का दूसरा हिस्सा जमीन पर पड़ा था। पास में ही उसका बैग, मोबाइल था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि हत्या कर शव छप्पर के नीचे फेंका गया है।
मृतक की मां श्रीमती, पिता लाल बहादुर, भाई कुलदीप कुमार का आरोप है कि एक लड़की के घर वालों ने एक सप्ताह पूर्व दीपक को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्हें क्या पता था दीपक की हत्या हो जायेगी। मृतक दीपक एक बहन और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। दीपक की मौत से मां श्रीमती, पिता लाल बहादुर, उसकी छोटी बहन ज्योति, भाई कुलदीप, प्रदीप सहित परिजनों का बुरा हाल है।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महराजगंज क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मृतक के गले में निशान पाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है मौत के बाद उसे लिटाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
खेती किसानी के साथ मेहनत मजदूरी करता था मृतक
मृतक दीपक गांव में खेती किसानी एवं दूसरों की मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का सहयोग करने के साथ ही पिछले डेढ़ साल से बीच-बीच में मजदूरी के लिए दिल्ली चला जाया करता था। बताते हैं कि इस बार वह दिल्ली के लिए शनिवार को निकला और सोमवार की रात्रि वापस लौट आया। वह इतनी जल्दी दिल्ली से क्यों वापस लौट आया इसे परिजनों को कोई जानकारी नहीं है।
ग्रामीणों ने जताई प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका जताई है, दबी जुबान से ग्रामीण यह कह रहे थे कि एक लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर बीच में विवाद भी हुआ था।
