Rampur : घर में अकेला पाकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों जेल चले गए। एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

शाहबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण का कहना था कि 22 अगस्त को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। तभी विकास दिवाकर निवासी ग्राम रसूलपुर व उसके एक अज्ञात साथी द्वारा नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपियों ने ग्रामीण के भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। 

बुधवार को पुलिस ने  विकास दिवाकर व रिंकू चौधरी निवासी ग्राम रसूलपुर को  ग्राम मंगोली में बिलारी रोड से गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से दोनों जेल चले गए। इस मामले में एसपी भी गांव पहुंचे। कोतवाल से जानकारी ली थी।

विक्षिप्त ने छात्रा को उठाया, लोगों ने पीटा
बुधवार दोपहर लगभग एक बजे मजरा खुशहालपुर के ग्रामीण की एक 14 वर्षीय बेटी शमशान घाट मार्ग स्थित एक स्कूल से पढ़कर लौट रही थी। अचानक रास्ते में उसे एक मानसिक विक्षिप्त मिल गया। उसने उसे दबोच कर कंधे पर उठा लिया। पटकने का प्रयास किया। इसी दौरान बालिका चीखने लगी। उसकी चीख सुनकर आसपास के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने विक्षिप्त को पकड़कर पीट दिया। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार है। इधर-उधर घूम कर अपना समय व्यतीत करता है।

संबंधित समाचार