रायबरेली में खाद के लिए हाहाकार: किसानों की उमड़ रही भारी भीड़, पुलिस की मौजूदगी में वितरण
रायबरेली, अमृत विचार: खरीफ सीजन के बीच यूरिया खाद की मांग को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को साधन सहकारी समिति बैंती में खाद वितरण के दौरान किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात यह रहे कि सुबह से ही सैकड़ों किसान खाद के लिए साधन सहकारी समिति प्रांगण में लाइन में लग गए।
किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समिति के सचिव जगन्नाथ अवस्थी को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में ही किसानों को खाद का वितरण कराया गया।कृषक रामनरेश, जगप्रसाद, धीरेंद्र अवस्थी, मनोज कुमार और रामलाल ने बताया कि वे सुबह 8 बजे से ही लाइन में लगे थे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा।
किसानों का कहना है कि जहां समिति में खाद लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। वहीं दूसरी ओर निजी दुकानदार या तो खाद न होने की बात कहकर किसानों को टाल देते हैं या फिर महंगे दामों पर देने के साथ जिंक व सल्फर लगाने की शर्त थोप देते हैं।
वहीं अपर जिला सहकारी अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति बैंती में एक हजार बोरी यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई है, जिसका वितरण एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह की देखरेख में सचिव जगन्नाथ अवस्थी द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी किसान को बगैर खाद के नहीं लौटाया जाएगा।
ये भी पढ़े : लगातार तीसरे दिन बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ी मुश्किलें, विद्यालयों में घोषित किया अवकाश
