लगातार तीसरे दिन बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ी मुश्किलें, विद्यालयों में घोषित किया अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार: पहाड़ी क्षेत्र के साथ ही अब मैदानी इलाकों में गरज के साथ बरसात होने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लगातार तीसरे दिन बारिश केकारण शहर से लेकर गांव तक की सड़कें पानी से लबालब हो गई है। वहीं जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर के नया पुरवा, स्वराज नगर, आजाद नगर, गल्ला मंडी सड़क, सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर, राना नगर समेत अधिकांश मुहल्लों में जलभराव है। 

जैसे-तैसे लोग जरूरी कार्यों पर ही घरों से निकल रहे हैं। इस दौरान हालात के मद्देनजर नगर पालिका की टीम शहर में सक्रिय रही। अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही जल निकासी के निर्देश दिए। कुछ ऐसी ही दशा ग्रामीण क्षेत्रों की भी है। एक सैकड़ा से अधिक परिषदीय विद्यालय बारिश के पानी से घिरे हुए हैं। हालांकि लगातार दूसरे दिन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मौसम को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी बोर्डों में अवकाश की घोषणा कर दिया था।

नीम की डाल से दबकर किसान की मौत

मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से लौट रहे किसान पर नीम की डाल गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मलियापुर निवासी घनश्याम साहू सुबह शौच के लिए खेत की ओर गया था। वहां से वापस आ रहा था। तभी मौसम खराब हो गया। तेज बारिश व आंधी के चलने के कारण नीम के पेड़ की डाल भरभराकर उसके ऊपर गिर गई, जिसके नीचे दबकर घनश्याम की मौत हो गई।

सूचना परिजनों को मिली तो हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी नायब तहसीलदार डलमऊ वीरेंद्र कुमार और कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल को दी गई है। ग्रामीण प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि सुबह घर से शौच के लिए गए हुए थे। वहां से वापस आ रहे थे तभी दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रह है।

ये भी पढ़े : ट्रेन की टक्कर से उड़े वाहन के परखच्चे..डिरेल होने से बची रेल, कड़ी मशक्क्त के बाद बहाल हुआ संचालन

संबंधित समाचार