ट्रेन की टक्कर से उड़े वाहन के परखच्चे..डिरेल होने से बची रेल, कड़ी मशक्क्त के बाद बहाल हुआ संचालन
कुशीनगर, अमृत विचार। जिले में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार की रात मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पुल के पास ट्रेन की टक्कर से एक चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन सवार समय रहते गाड़ी से उतर कर भाग खड़े हुए। इस दुर्घटना में ट्रेन डिरेल होने से बाल बाल बच गई। घंटो मेहनत के बाद ट्रेनों का संचलन बहाल हो सका।
बताते चलें कि रविवार की रात लगभग 9:00 बजे सवारी गाड़ी खड्डा रेलवे स्टेशन से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पुल पर पहुंची ही थी कि वहां पहले से खड़ी चार पहिया वाहन युपी 57 B 8444 से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वाहन के चिथड़े उड़ गए। वाहन सवार समय रहते वहां से भाग निकले। ट्रेन संचालक ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर ट्रेन को डिरेल होने से बचा लिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई।
घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडर पास होने के बावजूद सीधे रेलवे लाइन पर वाहन लेकर जाना कहीं ट्रेन को पलटने की साजिश तो नहीं है। अफवाहों का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस वाहन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े : खाद मिलने पर मुस्कुराएं किसान के चेहरे! SO ने लाइन लगवाकर वितरित की यूरिया, मिली राहत
