खाद मिलने पर मुस्कुराए किसान..SO ने लाइन लगवाकर वितरित की यूरिया, मिली राहत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

उन्नाव, अमृत विचार। साधन सहकारी समिति में खाद लेने पहुंचे किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस पर बिचौलियों को हटाकर एसओ ने फोर्स के साथ पहुंचकर किसानों की लाइनें लगवाकर खाद का वितरण कराया गया। अधिकांश किसानों को खाद मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी। औरास ब्लॉक के सामने स्थित साधन सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर काफी समय से जद्दोजहद चल रही है। 

समिति के सचिव आलोक कुमार ने वितरण शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया। मंगलवार को किसानों ने समिति पर बिचौलियों द्वारा कालाबाजारी को लेकर हंगामा किया गया। हंगामे की सूचना एसओ ज्ञानेंद्र सिंह तक पहुंची तो वे फोर्स के साथ साधन सहकारी समिति पहुंचे और किसानों को समझाकर लाइन लगवाई। इसके बाद खाद का वितरण किया गया।

इसमें अधिकांश किसानों को एक-एक बोरी खाद वितरित की गई। जिन किसानों को खाद मिली उन किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और उनके फसलों के खराब होने से बचाने को लेकर जो चिंताएं थी वह दूर हो गईं। जबकि साधन सहकारी समिति इनायतपुर बर्रा गांव में यूरिया का वितरण एक सप्ताह से नहीं हुआ और समिति पर खाद होने के बावजूद ताला लगा हुआ है। इनायतपुर बर्रा समिति में खाद वितरण न होने से किसानों में काफी आक्रोश रहा। 

सुबह से शाम तक किसानों के लंबी लाइनों में खड़े होने के बावजूद अंत तक ताला लगा रहता है। औरास समिति पर लगातार खाद वितरण से किसानों की जरूरत धीरे-धीरे पूरी हो रही है। खाद वितरण कराने में हेड कांस्टेबल आशीष सिंह, कांस्टेबल निक्कू राजभर, श्वेता व चालक रामगोपाल मिश्रा मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :  भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों-व्यापारियों की समन्वय बैठक, सुरक्षा और तस्करी के मुद्दों पर हुई चर्चा

 

संबंधित समाचार