भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों-व्यापारियों की समन्वय बैठक, सुरक्षा और तस्करी के मुद्दों पर हुई चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 सिद्धार्थनगर, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा अंतर्गत ककरहवा बॉर्डर पर मंगलवार को सीमा शुल्क कार्यालय में सुरक्षा एजेंसियों एवं व्यापारियों की संयुक्त समन्वय बैठक एवं गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में पुलिस, एसएसबी, कस्टम, नेपाल पुलिस तथा नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ-साथ स्थानीय व्यापारी भी उपस्थित रहे। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल स्थापित करना तथा तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करना रहा। साथ ही व्यापारियों को भी सीमा पार व्यापार में पारदर्शिता और सहयोग बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। बैठक के उपरांत भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त पैदल गश्त भी की गई।

इस मौके पर सहायक आयुक्त सीमा शुल्क सुधीर त्यागी, एसएसबी सहायक कमांडेंट कैलाश दान, मोहाना थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी ककरहवा वीरेंद्र यादव, नेपाल पुलिस के उप-निरीक्षक आर.बी. थापा और नेपाल आर्म पुलिस फोर्स के उप-निरीक्षक राम कुमार सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी तथा स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : भारत और चीन के बीच ‘दोस्ती’ सही विकल्प है: PM मोदी से बोले शी जिनपिंग

 

 

 

संबंधित समाचार