GST स्लैब में बदलाव से क्रिकेट प्रेमियों को लगेगा बड़ा झटका, 40% महंगे होंगे आईपीएल टिकट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। सरकार के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार के कदम के तहत कैसिनो, रेस क्लब और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे प्रीमियम खेलों के आयोजनों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत किये जाने से खेल प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। नई टैक्स व्यवस्था तहत आईपीएल को प्रीमियर स्पोर्ट्स स्पर्धा में रखा है। 

GST को 28% से बढ़ाकर 40%

इसके तहत टैक्स कैसिनो, रेस क्लब और आईपीएल जैसे प्रीमियम खेल आयोजनों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी देय होगा। इस फैसले के तहत अब आईपीएल मैच की टिकट पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे अब 1000 रुपये का टिकट पहले की अपेक्षा 120 रूपये महंगा यानी 1400 रुपये में मिलेगा। लेकिन सामान्य क्रिकेट मैचों के टिकटों पर जीएसटी 18 प्रतिशत ही रहेगा। 

अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों पर टैक्स का बोझ नहीं

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया या भारत बनाम इंग्लैंड जैसे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले देखने वालों पर टैक्स का ये नया बोझ नहीं आएगा। सरकार के जीएसटी सुधार का अब सीधा फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा और अब बैडमिंटन रैकेट, क्रिकेट के दस्ताने, फुटबॉल जैसी चीजें पहले से सस्ती मिलेगी। दर्शकों को आईपीएल देखने के लिए अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी तो वहीं खेल उपकरण और सामान खरीदना आसान और किफायती होगा। 

ये भी पढ़े : यूपी क्रिकेट लीग पर फिक्सिंग का साया: काशी रुद्रास क्रिकेट टीम के मैनेजर से इंस्टा पर सट्टेबाजों ने किया संपर्क

संबंधित समाचार