यूपी क्रिकेट लीग पर फिक्सिंग का साया: काशी रुद्रास क्रिकेट टीम के मैनेजर से इंस्टा पर सट्टेबाजों ने किया संपर्क

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: इकाना में चल रही टी-20 क्रिकेट लीग पर फिक्सिंग का साया मंडरा रहा हैं। इंस्टाग्राम पर सट्टेबाजों ने काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन को 50 लाख रुपये का ऑफर देकर मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया। सट्टेबाजों ने उन्हें टीम के खिलाड़ियों की मदद से सट्टा खेलने के लिए प्रेरित किया। मैनेजर अर्जुन ने इसकी सूचना क्षेत्रीय भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक को दी। 

जिसके बाद टीम मैनेजर ने ट्रैप कर इंस्टा व व्हाट्सएप पर चैट कर सट्टेबाज से काफी जानकारियां निकालकर बीसीसीआई की एसीयू (एंटी करप्शन यूनिट) को सौंप दी। जयपुर राजस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक भ्रष्टाचार निरोधक इकाई व टी-20 लीग लखनऊ के प्रबंधक हरदयाल सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रबंधक हरदयाल सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को रात करीब 11:12 बजे काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने उन्हें जानकारी दी कि उनसे एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया। पेड प्रमोशन की बात कहते हुए नंबर मांगा तो अर्जुन का माथा ठनका। जानकारी देने के साथ ही सट्टेबाज से चैटिंग शुरू की। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया। उसने टीम के साथ मिलकर सट्टा खिलवाने के लिए उकसाया और 50 लाख रुपये का लालच दिया। बोला कि टिप सौ प्रतिशत सही होनी चाहिए। कहा कि अगर मेरे निर्देशों पर खेलते हैं तो अच्छा होगा। 

भुगतान ऑनलाइन अमेरिकी डॉलर से करुंगा। टीम को सट्टे के लिए तैयार करो। मैनेजर से मिली जानकारी के बाद ट्रैप टीम ने सट्टेबाज के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए कहा। मैनेजर ने सट्टेबाज से मोबाइल पर संपर्क करने को कहा। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर ऑडियो काल की। उसे रिकार्ड कर लिया गया। कुछ अन्य जानकारियां भी जुटाई गईं। 21 अगस्त रात करीब 8:30 बजे तक की रिकार्डिंग व इनपुट जुटाने के बाद मामले की शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दी गई।।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात सट्टेबाज के खिलाफ अपराध के लिए उकसाना, आपराधिक साजिश, सट्टा खेलना, धोखाधड़ी, जुआ अधिनियम व आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी व सट्टेबाज का नंबर शिकायत में दिया गया है। सर्विलांस व साइबर क्राइम थाने की मदद से जांच की जा रही है।

सट्टेबाज को पता कि रेनेसा में रुकी है टीम

एसीयू का मानना है कि सट्टेबाज काशी रुद्रास टीम के मैनेजर का पीछा कर रहा था। उसने बातचीत में मैनेजर अर्जुन से कहा था कि टीम रेनेसा होटल में रुकी है। मैच के दौरान मेरा आदमी ग्राउंड में पहुंच जाएगा। सट्टेबाज ने बताया कि एक करोड़ रुपये लेकर वह ग्राउंड में बैठा रहेगा। आप मेरे मुताबिक चलेंगे तो वहीं पर वह 50 लाख रुपये आपको देगा। यह तो सबसे कम राशि है। अगर फिक्सिंग में साथ दिया तो इतने रुपये कमा लोगे कि कई पीढ़ियों को काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़े : विश्व का मेंथॉल मिंट हब बना यूपी, CSIR-CIMAP लखनऊ द्वारा विकसित की 12 किस्में होंगी निर्यात

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि