Bareilly : बोले कारोबारी...जीएसटी स्लैब में बदलाव से कारोबार में आएगा उछाल
बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में बड़े स्तर पर बदलाव कर हर वर्ग को राहत दी है। इंडस्ट्री चलाने वाले से लेकर मकान बनाने, फूड कारोबार से लेकर जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत दी है।
सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो नवरात्रि पर कारें, दोपहिया वाहन और इलेक्ट्रानिक उत्पादों को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। व्यापारी, उद्यमी सहित हर वर्ग ने जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसकी लंबे समय से भी मांग की जा रही थी। जीएसटी स्लैब में बदलाव से कारोबार उछाल मारेगा और ट्रंप टैरिफ का असर भी नहीं दिखेगा। अब जीएसटी अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, उन्हें देखना होगा कि सरकार की ओर से दी गई टैक्स छूट का फायदा सभी व्यक्तियों को मिले। महंगाई पर वास्तव में अंकुश लगे।
उद्यमी मयूर धीरवानी ने केंद्र सरकार के जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव की सराहना करते हुए कहा कि इससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा। इंडस्ट्री को भी फायदा होगा। मकान, फैक्ट्री जो कुछ बनाएं, सभी में आम नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। अब जीएसटी विभाग यह सुनिश्चित करे कि यह लाभ अंतिम कस्टमर तक जरूर पहुंचे, इस बदलाव से ट्रंप टैरिफ का असर भी समाप्त हो जाएगा।
व्यापारी संजीव औतार अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव से हर नागरिकों को किसी न किसी तरह से लाभ पहुंचेगा। दैनिक रोजमर्रा की चीजें सस्ती होने से किचिन बजट में काफी सुधार होगा। जो लोग नवरात्रि पर कार, बाइक या इलेक्ट्रानिक वस्तुएं खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उन्हें काफी लाभ मिलेगा।
बीमा घर संस्था के अनुज अग्रवाल का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जीवन, स्वास्थ्य जनरल बीमा पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर को शून्य करके बहुत बड़ी राहत दी है। जीएसटी शून्य होने से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी सस्ती होंगी। जीवन बीमा में टर्म इंश्योरेन्स पॉलिसी लेना आसान होगा। लोगों का रुझान टर्म इंश्योरेन्स पॉलिसी लेने की ओर बढ़ेगा, वर्तमान पॉलिसी धारकों को भी जीएसटी भुगतान देना नहीं होगा। केंद्र सरकार का यह निर्णय आम जनता को राहत देगा।
व्यापारी सुरेंद्र उर्फ सोनू राठौर का कहना है कि दैनिक घरेलू चीजें सस्ती होने से आम आदमी को ज्यादा लाभ मिलेगा। कागज सस्ता होने से उन व्यापारियों को फायदा होगा जो कागज बेचने या विभिन्न प्रकार के कागज तैयार करने का काम करते हैं। कच्चा माल सस्ता होने से कागज और सस्ता मिलेगा। सरकार ने पहली बार आम नागरिकों के लिए झोली खोली है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि जीएसटी दरों में बदलाव से अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। देश में पिछले कुछ समय से जो मंदी का माहौल चल रहा था उसमें बूस्टर डोज का काम जीएसटी की बदली हुई दर करेगी। जीवनरक्षक दवाओं व स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी खत्म करके सरकार ने मानवीय हितों को ध्यान में रखा है। व्यापार मंडल सरकार के इस बदलाव का खुले दिल से स्वागत करता है।
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि इतने व्यापक स्तर पर जीएसटी की दर में बदलाव होना वास्तव में समय से पहले दिवाली मनाने जैसा है। सरकार द्वारा एमएसएमई और लघु उद्योग के व्यापारियों को भी खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश जसोरिया महानगर का कहना है कि जीएसटी दरों में बदलाव देश के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा, बहुत सी वस्तुओं व सेवाओं पर दरों में संशोधन करके सरकार ने आम आदमी को राहत देने का प्रयास किया है।28 फीसदी की अधिकांश वस्तुएं 18 फीसदी में वह 12 फीसदी की अधिकांश वस्तुएं 5 फीसदी में कर दी गईं, इससे दैनिक वस्तुएं सस्ती हो जाएगी व हेल्थ इंश्योरेंस व लाइफ इंश्योरेंस के उत्पाद भी सस्ते होंगे जिससे आम लोग इसका लाभ ले पाएंगे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी का कहना है कि जीएसटी की दरों के स्लैब में किये गये संशोधनों से व्यापारी समाज को एवं जनमानस को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार का बहुत बहुत स्वागत एवं अभिनंदन। व्यापारी को लेखा-जोखा रखने में भी आसानी होगी और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
