Bareilly: जीआरपी थाने में चली गोली इंस्पेक्टर को लगी, थाना प्रभारी समेत तीन सिपाही निलंबित
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन जीआरपी थाने में बड़ी लापरवाही खुलकर सामने आई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पूरे मामले में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक समेत तीन सिपाहियों को एसपी जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग ने निलंबित कर दिया।
दरअसल पूरा मामला मंगलवार शाम का है। थाने के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पता चला कि लोड करते समय सिपाही से गलती से पिस्टल चली। जिसमें जीआरपी प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान घायल हो गए। हालांकि गोली उनको छूकर निकली थी। वहीं एक सिपाही भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान पिस्टल को लोड अनलोड करना सिखा रहे थे, उस वक्त ये घटना हुई। कार्यवाहक एसपी जीआरपी लखनऊ रोहित मिश्रा ने पूरे मामले की जांच की। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान समेत सिपाही मनोज कुमार, मोनू कुमार और छोटू कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
