ABVP के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजभर का फूंका पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बाराबंकी, अमृत विचार। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए बर्बर पुलिसिया लाठीचार्ज का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों के विरुद्ध अभी तक एफआईआर न लिखे जाने से कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ने लगा है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा घटना को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी ने कार्यकर्ताओं के आक्रोश को बढ़ा दिया। 

एबीवीपी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी को सौंपा। इसके उपरांत जुलूस निकाल कर पटेल चौराहे पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। ज्ञापन में श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (एसआरएमयू) में हो रही अवैध वसूली, बिना मान्यता के शैक्षिक संस्थान संचालित करने जैसे गंभीर आरोपों की जांच करने एवं सख्त कार्रवाई की पुरजोर मांग की गई है। इसके अलावा एबीवीपी कार्यकर्ताओं एवं छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

विश्वविद्यालय द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी भूमि को खाली कराने एवं समुचित कार्रवाई की मांग भी ज्ञापन में की गई है। इस अवसर पर कार्तिकेय मिश्रा,आकाश त्रिवेदी, योगेश सिंह, अभय शुक्ला, राजवीर त्रिवेदी, अस्तित्व मिश्रा, वैष्णवी परमार, ईशा, अभय राम त्रिपाठी, कामिल, आदर्श सिंह, विशाल सिंह, शशांक गुप्ता, आशुतोष, शिव केश, शरद, अनुराग, निशांत सिंह, जिज्ञासा गुप्ता, सलामुद्दीन, पवन सोनी, अभिनव, राज, गौरव, प्रांशी, अभिषेक बाजपेई, अनुराग शुक्ला, साक्षी वर्मा और आयुष वर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Delhi Flood: दिल्ली हुई पानी-पानी, उफान पर यमुना, सचिवालय समेत कई प्रमुख इलाके भी बाढ़ की जद में

संबंधित समाचार