या तो माफी मांगें या 5 करोड़... भाजपा विधायक केतकी सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? सपा ने भेजा कानूनी नोटिस, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की बलिया जिले के बांसडीह सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक केतकी सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उनके हालिया बयान के बाद उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। सपा की अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एडवोकेट कृष्ण कन्हैया पाल की ओर से मानहानि की नोटिस भेजी गई है। 

नोटिस में लिखा है कि 3.9.2025 को, लगभग 1:30 दोपहर, जब मैं अपने मित्रों और सहकर्मियों के साथ अपने कक्ष में बैठकर यूट्यूब ब्राउज कर रहा था, तभी मुझे एक वीडियो दिखाई दिया जिसमें आप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थीं। उस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में, आपने अपमानजनक उत्तर दिया।

'या तो माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगने को बाध्य...'

कृष्ण पाल सिंह द्वारा भेजी गई नोटिस में लिखा गया है, कि आप समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के पक्ष में बिना शर्त लिखित और सार्वजनिक रूप से माफीनामा जारी करें, जिसे इस नोटिस की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाए। ऐसा न करने पर, मैं आपके विरुद्ध सक्षम न्यायालय में मानहानि के लिए उचित दीवानी और आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए बाध्य होऊंगा, जिसमें आपके संपूर्ण जोखिम, लागत और परिणामों पर कम से कम 5 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः India Singapore Ties: ट्रंप के टैरिफ विवाद के बीच भारत ने सिंगापुर के साथ कीं 5 बड़ी डील्स, अरबों का निवेश भी सुनिश्चित

संबंधित समाचार