54 का दुल्हा 28 की दुल्हन: नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव ने हर्षिका से किया विवाह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा/ गाजियाबाद। वर्ष 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल के कारावास की सजा काट रहे दोषी विकास यादव ने शुक्रवार को एक सादे समारोह में हर्षिका यादव के साथ विवाह किया। विकास (54) ने हर्षिका (28) से गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर परिवार के लोगों की उपस्थिति में विवाह किया। उनकी सगाई जुलाई में हुई थी।

विकास उत्तर प्रदेश के नेता डी. पी. यादव का बेटा है और उसे नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। जेल में 23 साल से ज्यादा समय बिता चुका विकास इन दिनों पैरोल पर बाहर है। विकास के चचेरे भाई विशाल यादव को भी कटारा के अपहरण और हत्या के जुर्म में सजा सुनायी गई थी।

विकास अपनी बहन भारती यादव के कटारा के साथ कथित संबंधों के खिलाफ था और इसलिए उसने चचेरे भाई विशाल के साथ मिलकर कटारा की हत्या कर दी थी। विकास यादव की पत्नी हर्षिका ने शिकोहाबाद से स्नातक की पढ़ाई की है, तथा वह वर्तमान समय में एमसीए कर रही है। हर्षिका के पिता उदयराज सिंह शिकोहाबाद में स्थित एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं।  

संबंधित समाचार