लखीमपुर खीरी : पुलिस चौकी के पास कपड़े की दुकान पर हजारों की चोरी
नकब लगाकर घुसे चोर, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े
बेहजम, अमृत विचार: नीमगांव थाना क्षेत्र के कस्बा सिकंदराबाद में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर चोरों ने कपड़े की दुकान को निशाना बना लिया। चोर दुकान में सेंध लगाकर करीब 50 हजार रुपए के कपड़े ले उड़े।
दुकानदार अब्बुल के मुताबिक चोरी से पहले ग्रामीणों ने इलाके में संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की जानकारी पुलिस को दी थी। स्थानीय दीवान को इसकी खबर भी दी गई, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और चोरों की मौजूदगी से इनकार कर दिया। इसके कुछ समय बाद ही वारदात हो गई। चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कई दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। वहीं वसीम की पेंट की दुकान से भी हजारों रुपये का सामान चोरी होने की बात सामने आई है। थाना अध्यक्ष नीमगांव आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के साथ इलाके में कॉम्बिंग की। उनका कहना है कि कस्बे में गश्त व्यवस्था के कारण चोर बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
