गोंडा: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत
गोंडा, अमृत विचार। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र में राजासगरा के पास अयोध्या-गोण्डा हाइवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दोनों के शव टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टुकड़ों में बिखरे शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। …
गोंडा, अमृत विचार। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र में राजासगरा के पास अयोध्या-गोण्डा हाइवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दोनों के शव टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टुकड़ों में बिखरे शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि, उमरीबेगम गंज थानाक्षेत्र के मंगुरा बाजार निवासी सुनील कुमार गुप्ता अपने भतीजे करन शादी में शामिल होने तुर्काडीहा जा रहे थे। इस दौरान रात में राजासगरा के पास अज्ञात भारी वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
