Bareilly : मुखबिरी के शक में घर से बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला
सीबीगंज, अमृत विचार। मुखबिरी के शक में घर से बुलाकर ले जाने के बाद बुरी तरह से पिटाई करके अधमरा कर दिया। परिजनों ने गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव तिलियापुर निवासी अजीम के मुताबिक गुरुवार की शाम पांच बजे गांव के ही इमरान पुत्र वली रजा, वसीम पुत्र लल्लू उसके घर आए और उसके पिता भूरे को अपने साथ बुलाकर ले गए। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने तिलियापुर और परधौली गांव के पीछे ले जाकर पिता पर स्मैक-चरस कारोबार की थाना पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई की।
इसके बाद दोनों उनके पिता को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। रात्रि में करीब आठ बजे खुशबुद्दीन उर्फ अंडा पुत्र शहाबुद्दीन का फोन आया कि तुम्हारे पिता तिलियापुर और परधोली गांव के बीच प्रधान के प्लॉट पर मरणासन्न हालत में पड़े हैं। इन्हें अफीम-चरस की तस्करी करने वाले इमरान और वसीम ने मुखबिरी करने के शक में बेरहमी से पिटाई की है।
अजीम ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेन्द्र पाल सिंह को दी। उन्होंने परिजनों को अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
