प्रतापगढ़: इनामी अपराधी सपा जिलाध्यक्ष भगोड़ा है... पकड़ कर लाने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुंडा में दीवारों में चस्पा किये गए पोस्टर

कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। एक पोस्टर कुंडा में लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। यह पोस्टर  प्रतापगढ़ जिले के समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव से जुड़ा हुआ है। पोस्टर कुंडा में दीवारों पर चस्पा किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे वायरल किया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

56 मुकदमों के चलते एक लाख के इनामी घोषित किए गए सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के पोस्टर कुंडा में कुछ दीवारों पर चिपकाए गए हैं। इस पर लिखा है इनामी अपराधी ,सपा जिलाध्यक्ष भगोड़ा है, पकड़ कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। पोस्टर शनिवार दोपहर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा। लोगों ने कौतूहल के कारण जाकर देखा तो एक्सिस बैंक के बगल दीवार पर पोस्टर लगा मिला। 

लोग उसकी फोटो खींचकर एक दूसरे को शेयर करने लगे। पोस्ट में कोई प्रिंट लाइन नहीं दिख रही है। सपा नेता का पोस्टर लगाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।इस सम्बन्ध में सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि इनामी अपराधी गुलशन की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस लगातार कर रही है। उसका उसका पोस्टर लगने की जानकारी मिली है। इसे पुलिस ने नहीं लगवाया है, पता लगाया जा रहा है कि यह किसने किया है।

संबंधित समाचार