बाराबंकी न्यूज : दौलतपुर फार्महाउस पर कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, पद्मश्री रामसरन वर्मा ने मुख्यमंत्री को भेंट की केले की घार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पद्मश्री से सम्मानित प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने खेत में तैयार केले की जी-9 प्रजाति की घार मुख्यमंत्री को भेंट की।

मुलाकात के दौरान खेती की नवीन तकनीकों, सहफसली व्यवस्था, मेंथा, आलू, टमाटर जैसे विविध फसलों की उत्पादन विधियों और किसानों की आय दोगुनी करने पर विस्तार से चर्चा हुई। रामसरन वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि कैसे केले की उन्नत खेती न सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ा रही है, बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने दौलतपुर स्थित फार्महाउस पर आमंत्रित किया, जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने नवंबर महीने में एक बड़े कृषक सम्मेलन में शामिल होकर खेती की बात खेत में करने का आश्वासन दिया। रामसरन वर्मा ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री से करीब 20 मिनट तक विभिन्न बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने दौलतपुर फार्महाउस पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि वह स्वयं किसानों के बीच आकर कृषि नवाचारों का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकें।

बता दें कि कि रामसरन वर्मा ने बाराबंकी के हरख ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव दौलतपुर में ही नहीं, बल्कि जिले की अन्य जगहों पर भी सैकड़ों एकड़ भूमि पर केले की खेती को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। वर्तमान में जी-9 प्रजाति का केला पूरी तरह तैयार है और कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामसरन वर्मा से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स और फेसबुक पेज पर साझा करते हुए उनके नवाचारों की सराहना की। 

संबंधित समाचार