Hockey Asia Cup 2025 : दक्षिण कोरिया को हराकर भारत ने जीता एशिया कप का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

राजगीर (बिहार) । हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को फाइनल मुकाबल में पांच बार की विजेता दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर हीरो एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्वकप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। 

मैच की शुरुआती पहले मिनट में सुखजीत सिंह ने गोलकर भारत की बढ़त 1-0 दिला दी। आठवें मिनट में भारत के पास पेनाल्टी स्ट्रोक का अवसर मिला लेकिन जुगराज सिंह गोल से चूक गए। दूसरे क्वार्टर में दिलप्रीत सिंह ने 27वें मिनट में गोल दागा कर स्कोर 2-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में कोरिया टीम को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह उन्हें भुना में विफल रही। इसके बाद 44वें मिनट में भारत की ओर से दिलप्रीत ने शानदार गोलकर स्कोर 3-0 कर दिया। खेल के 49वें मिनट में अमित रोहिदास ने गोलकर भारत की बढ़त 4-0 कर दी। दक्षिण कोरिया वापसी का प्रयास किया और 50वें मिनट में डैन सन ने गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया। 

 

संबंधित समाचार