Barabanki Weather: बाराबंकी में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ जमकर हुई बारिश, तो उमस के तेवर पड़े ठंडे
बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार को आधी रात के बाद हुई बारिश का मजा सुबह निकली धूप ने किरकिरा कर दिया, वहीं सोमवार दोपहर जमकर हुई बारिश से उमस के तेवर ठंडे पड़े। लोगों ने इस बारिश का जमकर मजा लिया, वहीं बरसात के बाद शहरवासी आदतन समस्याओं का सामना करते दिखाई दिए। धूप व बारिश के बीच चल रहे लुकाछिपी के खेल के बीच रविवार को मध्य रात्रि के बाद गरज चमक के साथ बारिश शुरु हुई तो यह सिलिसला काफी देर तक चला।
हालांकि सोमवार की सुबह धूप निकली तो रात मिली राहत का मजा उमस ने बेकार कर दिया। आलम यह है कि एक ओर बारिश से तापमान नीचे गिर रहा और रात में पंखे की हवा चैन की नींद सोने दे रही तो बारिश थमते ही निकलने वाली धूप से लोग बिलबिला जा रहे। मौसम के इसी उतार चढ़ाव के बीच बुखार व त्वचा की बामारियां भी तेजी से फैल रही हैं वहीं मच्छरों का आतंक भी तेज हो गया है।
इस बीच सोमवार की दोपहर बिजली की गड़गड़ाहट के साथ जमकर पानी बरसा तो उमस से खासी राहत मिली। यह राहत शाम तक बनी रही। बारिश के बाद शहर की तस्वीर बदल गई और लोग समस्याओं से जूझते रहे। अलग बात है कि किसानों के लिए यह बारिश काफी उपयोगी साबित हो रही है।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को तहसील क्षेत्र में दोपहर बाद करीब एक घण्टे तक तेज बारिश से किसानों की सूखती धान की फसल को नया जीवन मिला। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। किसानों ने बताया कि पानी की कमी से धान की फसल सूख रही थी। इस बारिश से फसल को काफी फायदा हुआ है। कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी से लोग व्याकुल हो गए थे, बारिश से मौसम सामान्य हुआ है।
