Rail News: देवरिया में ट्रेन की बोगी को छोड़कर दौड़ा इंजन, यात्रियों में फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के नूनखार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बोगियों से अलग होने से यात्रियों में सनसनी फैल गई। इंजन को कुछ देर बाद ट्रेन की बोगी से जोड़कर गोरखपुर के लिये रवाना किया गया। 

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के छपरा से गोरखपुर जानेवाली इंटरसिटी ट्रेन आज गोरखपुर जा रही थी कि देवरिया जिले के नूनखार स्टेशन पर इंजन ट्रेन की बोगी को छोड़कर करीब 200 मीटर तक आगे दौड़ गया था।जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 10 मिनट में इंजन को बोगियों से फिर से जोड़ दिया और ट्रेन को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया इंटरसिटी एक्सप्रेस का कपलिंग खुलने से इंजन बोगी से अलग हो गयी थी और इंजन आगे बढ़ने लगा और बोगियां वहीं रुक गईं। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री घबराकर ट्रेन से उतरने लगे थे। 

वहीं यात्रियों का कहना है कि यह एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि अगर यह घटना तेज गति से होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यात्रियों ने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं तथा नियमित तकनीकी जांच की मांग की है। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि इसके तकनीकी कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।  

संबंधित समाचार