Bareilly : लालकुआं से राजकोट और गोमतीनगर से खाटीपुर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। त्योहारों के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार अक्टूबर से नवंबर तक विभिन्न रूटों पर कई त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिससे दिल्ली, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इनमें दो ट्रेनों का रूट बरेली से होकर है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 05023/05024 गोमतीनगर-खाटीपुरा-गोमतीनगर स्पेशल 23 सितंबर से 4 नवंबर तक गोमतीनगर से हर मंगलवार को और 24 सितंबर से 5 नवंबर तक खाटीपुरा से हर बुधवार को चलेगी। इसके मार्ग में बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर और बांदीकुई जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे।

वहीं 05045/05046 लालकुंआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल 2 नवंबर तक लखनऊ से हर रविवार और 3 नवंबर तक राजकोट से हर सोमवार को चलेगी। 

यह ट्रेन बरेली, मथुरा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, समखियाली और मोरबी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसी तरह 05734/05733 किशनगंज-अमृतसर-किशनगंज साप्ताहिक 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी जबकि अमृतसर से 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शनिवार को संचालित होगी। यह ट्रेन कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, सहारनपुर, लुधियाना और जालंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेगी।

 

संबंधित समाचार