Moradabad : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा
मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के बुद्धि विहार स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को कार्यशाला हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राजेश यादव का अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सेवा पखवाड़ा अभियान के जिला संयोजक और जिला महामंत्री राजन विश्नोई ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी का जीवन राष्ट्र, समाज के प्रति समर्पित है। इसलिए उनके जन्मदिन पर संगठन के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले से बूथ स्तर तक सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वदेशी का मंत्र एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाएंगे। इसके सेवा तहत 12 व 13 सितंबर को मंडलों की कार्यशाला भी होगी।
मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता जिला प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाएगा। स्वच्छता अभियान सार्वजनिक स्थलों मठ मंदिरों में करना है। स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाना है। 17 से 24 सितंबर तक जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना है। 18 सितंबर से जिला भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी 20 सितंबर विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा।
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में उनके व्यक्तित्व, आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। हर बूथ पर पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पार्जन कर एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया जाएगा। 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के तहत स्वदेशी मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा की स्वच्छता एवं पुष्पार्जन का कार्यक्रम होगा।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री चंद्रपाल सैनी ने किया। रक्तदान शिविर के लिए अरुण पंडित, स्वच्छता अभियान में हर ज्ञान सिंह, स्वास्थ्य शिविर में चंद्रपाल सैनी, प्रदर्शनी संयोजक अमन ठाकुर, प्रबुद्ध संवाद डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित पुस्तकों का वितरण प्रारंभ कराने में नवीन चौधरी, पौधरोपण में चकित चौधरी को, प्रदेश सरकार एवं स्थानीय नगर निकायों द्वारा आत्मनिर्भर भारत वोकल फॉर लोकल में ओमपाल सैनी, दिव्यांगों को उपकरण वितरण में कमल कुमार प्रजापति, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता में भजनलाल पाल, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में लकी चौधरी को जिम्मेदारी दी गई।
कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी, राजपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, आदित्य संख्यिधर, चौधरी हुकुम सिंह, आचार्य नरेंद्र सिंह, मयूर भाटिया, सत्येंद्र चौधरी, आदेश चौधरी, सुमन देवी, अर्पित चौहान, काशीष चौहान, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री और सभी 16 मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री आदि उपस्थित रहे।
