सपा मुख्यालय के बाहर युवक ने किया आत्मदाह...सिविल अस्पताल में भर्ती, छह लाख रुपये को लेकर विवाद
लखनऊ। लखनऊ में गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश मुख्यालय के बाहर बुधवार को एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक की जेब से पेट्रोल की बोतल भी बरामद हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कंबल में लपेटकर किसी तरह आग बुझाई और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
लखनऊ पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि झुलसे व्यक्ति की पहचान योगेंद्र उर्फ बॉबी (48), निवासी टीन वाली मस्जिद के पीछे, भुजपुरा चौकी, थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़ के रूप में हुई है। वह अपने भाई गुड्डू और गांव की परिचित महिला के साथ लखनऊ आया था। विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
फिलहाल योगेंद्र का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। झुलसे युवक का आरोप है कि उसके मोहल्ले के दानिश, वसीम, नाजिम पुत्रगण शमीम अहमद और मास्टर, जो सट्टेबाजी का काम करते हैं। उन्होंने उससे करीब छह लाख रुपये ले लिए और वापस मांगने पर गालियां देकर अपमानित किया। लखनऊ पुलिस द्वारा इस संबंध में अलीगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : नदी से निकल गांव में पहुंचा मगरमच्छ...ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल होते ही वन विभाग ने किया रेस्क्यू
