Pratapgarh News पत्नी से फोन पर बातचीत के बाद आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। आजमगढ़ में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी ने घरेलू विवाद में फंदा लगाकर जान दे दी। उनका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पत्नी सुल्तानपुर जिले में अपने मायके में हैं। दोनों के बीच फोन पर विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव निवासी 40 वर्षीय आशीष सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी थे। उन्होंने अपने गुरुवार को अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी क्षमता सिंह सुल्तानपुर जिले में अपने मायके में हैं।

प्रथम दृष्टया पत्नी से फोन पर विवाद की बात सामने आ रही है। उनका तीन वर्ष का एक बेटा भी है। आशीष की मौत से परिजन रो - रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से लोग हतप्रभ हैं। एसपी डा.अनिल कुमार ने बताया कि घरेलू कलह की चर्चा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

दिसंबर 2024 में आजमगढ़ में ग्रहण किए थे कार्यभार

जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आशीष के खुदकुशी  की खबर से आजमगढ़ में सरकारी महकमे के लोग हतप्रभ हैं। वह आजमगढ़ में 16 दिसंबर 2024 को कार्यभार ग्रहण किए थे। मंगलवार सुबह विभागीय मुकदमे में पैरवी के लिए हाई कोर्ट गए थे। विभागीय अधिवक्ता के साथ संबंधित प्रकरण में तैयारी किए और बुधवार को न्यायालय में अपना पक्ष रखे। इसके बाद वहीं से अपने घर प्रतापगढ़ चले आये थे 

फर्जी नियुक्ति प्रकरण में आशीष ने दर्ज कराया था मुकदमा

उनके आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। आजमगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दो विद्यालयों में फर्जी नियुक्ति के प्रकरण में बतौर वादी शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। विभागीय सूत्राें के अनुसार फर्जी नियुक्ति प्रकरण में मऊ जिले में दर्ज मुकदमा और जिले में दो दर्ज मुकदमों की फाइल एक साथ हाईकोर्ट में लगी थी, जिसमें आजमगढ़ में दर्ज मुकदमों के संबंध में पैरवी के लिए आशीष सिंह हाई कोर्ट गए थे।

विभागीय कर्मचारियों की मानेें तो पिछले महीने आजमगढ़ में दर्ज मुकदमों में वादी के तरफ से हाईकोर्ट में दायर याचिका के लेकर मुकदमे की पैरवी के तैयारी को लेकर जहां कुछ उलझन में थे वहीं पत्नी से विवाद की भी चर्चा है। बताया गया कि उनसे अक्सर पत्नी से टेलीफोन पर कहासुनी होती थी।

संबंधित समाचार