पीलीभीत में रफ्तार का कहर...कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे और पौत्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बीसलपुर, अमृत विचार। रफ्तार के कहर ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। रिश्तेदारी से लौटकर घर जा रहे बाइक सवार मां-बेटे और पौत्र की जान चली गई।
 
हादसा बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में दियोरियाकलां रोड पर हुआ। ग्राम मानपुर और विसंघहापुर के बीच गुरुवार दोपहर बीसलपुर की तरफ से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया। 

बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जिनकी शिनाख्त पुवायां शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम टिकलिया निवासी 35 वर्षीय प्रवीन कुमार पुत्र विजय बहादुर, उसकी मां 60 वर्षीय सुशीला देवी और पुत्र 12 वर्षीय यश के रुप में हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी की। परिवार वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा।

संबंधित समाचार