बाराबंकी में रहस्यमयी तरीके से हुई 14 बंदरों की मौत: झाड़ियों में पड़ा मिला शव, मुंह में अनाज के अवशेष 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। दो दिनों के भीतर 14 बंदरों की रहस्यमयी मौत हो गई। इनके शव झाड़ियों में पड़े देखे गए और मुंह में अनाज के अवशेष मिले हैं। आशंका इन्हे जहरीला पदार्थ खिलाए जाने की है, वहीं यह भी कि इन्हे कहीं और से लाकर यहां डाल दिया गया है। वन विभाग की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के अमसेरूवा गांव के समीप डीहा संपर्क मार्ग पर शुक्रवार शाम बंदरों के शव पड़े होने की सूचना मिलने पर हरख रेंज के क्षेत्रीय वन दरोगा सचिन कुमार पटेल ने आठ बंदरों के शवों को कब्जे में लिया, इनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। 

उधर शनिवार की सुबह उसी स्थान पर छह और बंदरों के शव मिले। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते दो दिनों में 14 बंदरों की मौत हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोठी थाने की पुलिस में एसएसआई शिव सागर तिवारी, किसान यूनियन के मदन रावत, पिंटू वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत मिश्रा मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग कर्मी भी मौके पर जांच कर रहे हैं। 

लोगों का कहना है कि उनके गांव के आसपास इतनी संख्या में बंदर नहीं रहते। इन बंदरों के शवों को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। लोगों के मुताबिक के संदिग्ध जहरीला पदार्थ देने से बंदरों की मौत हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी सिद्धौर डॉक्टर शमीम के मुताबिक 8 नर व 6 मादा समेत 14 बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। जिनके जबड़े से गेहूं चना व मटर के अवशेष मिले हैं। सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़े : हादसों का शहर बनता जा रहा कानपुर: ऑटो पलटने से महिला की मौत, तो दूसरी ओर बीमार पिता को देखने गई महिला हुई हादसे का शिकार

संबंधित समाचार