हादसों का शहर बनता जा रहा कानपुर: ऑटो पलटने से महिला की मौत, तो दूसरी ओर बीमार पिता को देखने गई  महिला हुई हादसे का शिकार  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी के किसाननगर हाईवे पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। सिर में गंभीर चोट आने से ऑटो में सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पांच वर्षीय बेटे को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पुलिस ने बालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार के अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।  मूलरूप से औरैया के फंफूद काजीपुर निवासी अमर कुमार सचेंडी स्थित फैक्ट्री में सुपरवाइजर हैं और किसाननगर में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं।

परिवार में 29 वर्षीय पत्नी प्रियंका, दो बेटे शुभम व इशान हैं। अमन के अनुसार उनकी बहन नीलम भी घर आई थीं, इसलिए शनिवार सुबह ऑटो बुक कर पूरे परिवार के साथ घूमने व काम के सिलसिले में निकले थे। किसाननगर हाईवे पर ऑटो पहुंचते ही लहराने लगा और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। 

प्रियंका सिर के बल रोड पर गिर गई। गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा शुभम को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोग मामूली जख्मी हैं। अमन ने बताया कि ऑटो का एक पिछला पहिया में हवा कम थी, आशंका है कि पहिया पंचर होगा, जिससे ऑटो लहराया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया, ऑटो को कब्जे में लिया है।

आगरा से बाइक से आ रहे थे तीनों, पति-उसका साथी घायल 

सेनपश्चिम पारा में उजियारा चौराहा क्रासिंग पर पीछे से आए तेज गति ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार ठोकर से दपंती व परिचित युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। भागने के प्रयास में ट्रक ने महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा, जहां एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया गया है।

आगरा के बरहन कम्हरिया निवासी सुरेश सिंह की शादी बिधनू के मझावन कुलौली की 27 वर्षीय शांति से हुई थी। बरहन थाने में चौकीदार सुरेश ने बताया कि उनके ससुर राम शंकर की तबियत ठीक नहीं है। इसकी खबर पाकर वह पत्नी और साथी गोविंदराम के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह उजियारा चौराहा क्रासिंग के पास थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। 

भागने के प्रयास में ट्रक चालक ने पत्नी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेश के अनुसार उसे हाथ-पैर में चोटें हैं, जबकि उनके साथी की हालत गंभीर है। उसे समीप ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को कब्जे में लिया है। सुरेश के अनुसार उनके एक बेटी मान्या है, जिसे वह घर छोड़कर आए थे। सेन पश्चिम पारा पुलिस के अनुसार ट्रक नंबर के आधार पर चालक व उसके मालिक के बारे में पता किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़े : BHU में पीएचडी छात्रा की मौत : रोमानिया से वाराणसी पढ़ने आई छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

 

संबंधित समाचार