चावल नरम, गेहूं-चीनी मजबूत, खाद्य तेलों में घटत-बढ़त, दालों के बढ़े दाम... देखें क्या है ताजा हाल
नई दिल्ली। बीते सप्ताह घरेलू थोक बाजार में खाद्य पदार्थों की कीमतों में मिला-जुला रुख देखा गया। चावल के दामों में कमी आई, जबकि गेहूं और चीनी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। खाद्य तेलों के भाव में उतार-चढ़ाव रहा, और दालों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई।
सप्ताह के अंत में चावल की औसत कीमत 18 रुपये प्रति क्विंटल घटकर 3,759 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई। दूसरी ओर, गेहूं की कीमत में 10 रुपये की वृद्धि हुई और यह 2,859.13 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका। आटे के दाम भी 24 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 3,334.63 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
खाद्य तेलों में सरसों तेल 68 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। मूंगफली तेल में 288 रुपये और वनस्पति तेल में 112 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गई। सूरजमुखी तेल 70 रुपये और पाम तेल 140 रुपये प्रति क्विंटल की दर से महंगे हुए। हालांकि, सोयाबीन तेल की कीमत में 30 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई।
दालों के बाजार में भी तेजी का रुख रहा। उड़द दाल 42 रुपये और मूंग दाल 38 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हुई। तुअर दाल की कीमत में 8 रुपये की वृद्धि हुई, जबकि मसूर दाल 23 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई। चना दाल के भाव लगभग स्थिर रहे।
गुड़ और चीनी के बाजार में दो सप्ताह की नरमी के बाद फिर से तेजी देखी गई। गुड़ की औसत कीमत 54 रुपये और चीनी 29 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गई।
यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज... मैच से पहले देखें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल, इस टीम के लिए सुपर-4 की राह हुई कठिन
