भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज... मैच से पहले देखें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल, इस टीम के लिए सुपर-4 की राह हुई कठिन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः एशिया कप 2025 का शुभारंभ 9 सितंबर से हो चुका है, और अब तक टूर्नामेंट में कुल पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की, जबकि यूएई और ओमान को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें सुपर-4 में प्रवेश की दौड़ में मजबूत स्थिति में दिख रही हैं। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पॉइंट्स टेबल की स्थिति पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

ग्रुप-ए: भारत पहले, पाकिस्तान दूसरे स्थान पर

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की है। ग्रुप-ए में भारत ने अपने पहले मैच में 10 सितंबर को दुबई में यूएई को मात्र 57 रनों पर समेट दिया और फिर लक्ष्य को 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया, और उनका नेट रनरेट +10.483 है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों से हराकर 2 अंक हासिल किए और +4.650 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। ग्रुप-ए में ओमान तीसरे और यूएई चौथे स्थान पर हैं।

ग्रुप-बी: अफगानिस्तान और श्रीलंका की स्थिति मजबूत

ग्रुप-बी में सुपर-4 के लिए अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें मजबूत दावेदार दिख रही हैं। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 94 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और +4.70 नेट रनरेट के साथ टॉप पर है। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी और 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, उनका नेट रनरेट +2.595 है। बांग्लादेश ने हांगकांग को हराया था, लेकिन श्रीलंका से हार के बाद वह 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, और उनका नेट रनरेट -0.650 है। इस स्थिति में बांग्लादेश और हांगकांग के लिए सुपर-4 में पहुंचना अब काफी चुनौतीपूर्ण लग रहा है।

यह भी पढ़ेंः 14 सितंबर का इतिहासः आज के दिन ही हिन्दी को मिला था राजभाषा का दर्जा

संबंधित समाचार