बिशारतगंज थाने का चार्ज लेने से डर रहे अफसर, बनेगा धार्मिक स्थल
बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज थाने में जाने वाले दरोगा सिपाही और इंस्पेक्टर ज्यादातर परेशान रहते हैं। कभी वह लाइन हाजिर हो जाते हैं तो कभी लंबी बीमारी झेलनी पड़ती है। लगातार ऐसा होने के कारण नए इंस्पेक्टर वहां का चार्ज लेने से डर रहे हैं। अब सपा के नेताओं ने इसके लिए पुलिस के एक …
बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज थाने में जाने वाले दरोगा सिपाही और इंस्पेक्टर ज्यादातर परेशान रहते हैं। कभी वह लाइन हाजिर हो जाते हैं तो कभी लंबी बीमारी झेलनी पड़ती है। लगातार ऐसा होने के कारण नए इंस्पेक्टर वहां का चार्ज लेने से डर रहे हैं। अब सपा के नेताओं ने इसके लिए पुलिस के एक अफसर से वहां पर धार्मिक स्थल बनाने की बात कहीं है।
बिशारतगंज थाना कई सालों से पुलिस के लिए सजा बन गया है। वहां तैनात पुलिसकर्मी, दरोगा और इंस्पेक्टर मजबूरी में नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन वहां से हटने के लिए सारे उपाय करते रहते हैं। जिस थाना प्रभारी को वहां का चार्ज मिला वह अपना टाइम वहां कम ही पूरा कर सका है या तो वह लाइन हाजिर हो जाता है या फिर उसे किसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है। इसकी खबर पुलिस महकमे में फैल गई है। अब लोग वहां जाने से कतराते हैं।
वर्तमान इंस्पेक्टर को भी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते वह लगभग एक माह से छुट्टी पर चल रहे है। इसके साथ ही नए इंस्पेक्टर और एसओ वहां का चार्ज लेने से डर रहे हैं। वर्तमान इंस्पेक्टर के बीमार होने के बाद थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मी एसपी देहात के पास छुट्टी लेने के लिए पहुंच गए थे। लेकिन एसपी देहात ने उन्हें वापस भेज दिया। अब उस थाने का प्रभार किसको दिया जाए इसके लिए चिंतन चल रहा है।
शहर जिले में तैनात दरोगा और इंस्पेक्टर वहां जाना नहीं चाहते हैं। अब बाहर से आए इंस्पेक्टर को इसका चार्ज जल्द ही दिया जा सकता है। इसके साथ ही गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी से सपा के दो नेताओं ने मुलाकात की और बताया कि यदि बिशारतगंज थाने में एक धार्मिक स्थल बनाया जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है। इसके बाद जल्द ही वहां धार्मिक स्थल बनाया जा सकता है।
