‘पाकिस्तान के साथ मैच का बॉयकॉट संभव नहीं...’, BCCI सचिव का भारत-पाक मुकाबले पर दो टूक
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर देश में लगातार ही तीखा विरोध देखने को मिल रहा है। कई लोग इस मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं तो कई सरकार और BCCI के खिलाफ नारेबीरे कर रहा है। इसी बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ की है। मीडिया से बातचीत के दौरान सैकिया ने कहा, "हम एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि यह एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, जो ओलंपिक, फीफा विश्व कप या किसी अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समान होता है।"
भारत-पाक मैच बहिष्कार पर BCCI का पक्ष
देवजीत सैकिया ने आगे कहा, "हम भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार नहीं कर सकते। अगर हम ऐसा करते हैं, तो यह भविष्य में किसी भी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की हमारी कोशिशों पर नकारात्मक असर डालेगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला भारत सरकार की नीतियों के अनुरूप है।
सैकिया ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा, "भारत सरकार ने किसी भी देश, चाहे उसके साथ हमारे संबंध अच्छे न हों, के खिलाफ बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने पर कोई रोक नहीं लगाई है। यही कारण है कि हम इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अगर यह कोई द्विपक्षीय सीरीज होती, तो हम यह कह सकते थे कि हम उस देश के खिलाफ नहीं खेलेंगे।"
दुबई में खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट मुकाबला है। यह मैच आज, 10 सितंबर 2025 को रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत में कई लोग इस मैच को टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने का भी विरोध कर रहे हैं।
