UP Monsoon: मौसम का यू-टर्न, कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: मूसलाधार मॉनसूनी बारिश रूकने के बाद बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम ने यू-टर्न लिया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में फिर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट है। ऐसे में उमस से बेहाल लोगों को मौसम राहत देने वाला है। दूसरी ओर कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, आकाशीय बिजली गिरने की भी आंशका है।
दरअसल, प्रदेश में मौसम में पलटी मारी है। उमस से बेहाल हुए लोगों को मौसम ने राहत दी है। पूर्वी उप्र. में गोंडा, श्रावस्ती के आसपास जिलों में शुरू हुई बारिश के बीच अब मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के कई और जिलों में मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट दिया है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, बस्ती, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी में गरज चमक, अचानक तेज हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है। इधर, बरेली और पीलीभीत समेत महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, शाहजहांपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में मूसलाधार बारिश का तांडव, टपकेश्वर महादेव मंदिर पानी में डूबा; सामने आया VIDEO
