Moradabad : दो महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, भोपाल में युवक की हत्या का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भगतपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम भगतपुर टांडा निवासी एक युवक की मौत के लगभग दो महीने बाद उसका शव कब्र से निकाला गया। परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

दो माह पूर्व अरबाज (20) पुत्र खलील मजदूरी करने के लिए एक युवक के साथ भोपाल गया था। वहां जाने के कुछ दिनों बाद परिवार को सूचना मिली कि अरबाज की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजन शव भगतपुर ले आए थे। परिजनों का कहना है कि अरबाज की मौत से वह गमजदा थे जिसके चलते कार्रवाई नहीं कर पाये। बाद में उन्हें मालूम हुआ कि अरबाज को जहर दिया गया था जिससे उसकी तबियत खराब हुई व बाद में उसकी मौत हो गई थी।

उन्होंने अधिकारियों से शव कब्र से निकलवा कर उपोस्टमार्टम कराने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। अनुमति मिलने के बाद मंगलवार की सुबह शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान भगतपुर पुलिस व नायाब तहसीलदार, सीओ ठाकुरद्वारा, सीएचसी प्रभारी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार