प्रतापगढ़: राजा भैया की पत्नी भानवी ने एमएलसी गोपाल से बताया जान का खतरा, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से की सुरक्षा की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनसत्ता दल ( लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एक बार फिर राजा भैया के करीबी व मुंह बोले भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी पर हमला बोला है। उनसे अपने व बच्चों की जान का खतरा बताते हुए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से सुरक्षा की मांग की है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में भानवी ने लिखा है कि कई साल तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्ज्त बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा। यही वह आखिरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं।

cats

मैं इस व्यक्ति की बातों का कोई जवाब नहीं देना चाहती थी, लेकिन बार बार मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है। मैं केवल जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच चाहती हूं। सबूत मैंने दिए हैं जो अपने आप प्रमाण देते हैं। नई अपराध न्याय संहिता में वैज्ञानिक तरीकों से जांच की व्यवस्था मोदी जी और अमित शाह जी ने कर दी है।

यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं हो तो सीबीआई जांच करा लें। मैं अपनी बेटियों के साथ दिल्ली के जिस घर में रहती हूं वहां की जानकारी अक्षय प्रताप जानबूझकर मीडिया बाइट में दे रहे हैं। हो सकता है वे अपने अपराधी गुर्गों को यहां भेजकर कोई आपराधिक घटना कराना चाहते हों। इसलिए मेरी और मेरे साथ रह रहे बच्चों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।

संबंधित समाचार