Moradabad : अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर शारिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। दुबई में बैठकर लग्जरी कारों को चोरी करने का गिरोह चला रहे शारिक साठा गैंग के तीन सदस्यों को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ने दिल्ली से छह और गाजियाबाद से एक कार चुराई थी। दो कार मुरादाबाद में बेचने के लिए लाई गई। मुरादाबाद के दो आरोपियों ने कारों को बिकवाने के लिए पहले से ही ग्राहक तैयार कर लिए थे। इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। चोरी की कारों के पंजाब से फर्जी कागज तैयार कराए गए थे। शारिक साठा गैंग की पूरे देश में है। डिमांड मिलने के बाद यह गिरोह कार चोरी करता है।
शनिवार को पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के धीमरी इस्लामनगर निवासी महफूज और एकता कॉलोनी मंडी समिति अमन ठाकुर ने सितंबर में शारिक साठा गैंग के राजकुमार उर्फ राजू निवासी इग्लास थाना इग्लास अलीगढ़ व हाल निवासी जीएफ 877 ओमेक्स सिटी फेस-दो थाना सदर पलपल हरियाणा, गगन गौतम निवासी गांव चिरावदा थाना सदर पलवल हरियाणा और युनूस निवासी ए-241 रामेश्वर धाम मुरलीपुरा थाना मुरलीपुर जयपुर राजस्थान से संपर्क कर क्रेटा और फारच्यूनर की डिमांड की।
तीनों गुर्गों ने मुरादाबाद के दोनों आरोपियों को बुला लिया और तीन सितंबर को क्रेटा कार इंद्रानगर दिल्ली से तीन सितंबर को चोरी कर मुरादाबाद पहुंचा दी। इसके बाद इन्होंने फारच्यूनर 11 सितंबर को दिल्ली के मयूर इन्कलेव से चोरी की। 12 सितंबर को सुबह फारच्यूनर लेकर पांचों आरोपी मुरादाबाद पहुंच गए। इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर ली।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य महफूज़ और अमन ठाकुर मौके से भाग निकले। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
ये आरोपी चढ़े हत्थे
पुलिस ने राजकुमार उर्फ राजू, गगन गौतम और युनूस को गिरफ्तार कर लिया। जबकि महफूज और अमन पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की पांच और कार बरामद कर ली। सभी कारों के इन्होंने फर्जी कागज पंजाब से तैयार करा लिए थे। कागज में नंबर के आधार पर नंबर प्लेट भी कारों पर लगा दी थी।
