दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला : मुंबई पुलिस बढ़ाएगी अभिनेत्री की सुरक्षा, एसएसपी ने घटना और कार्रवाई का विवरण भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग प्रकरण में दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब एसएसपी बरेली ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर घटना की जानकारी और कार्रवाई का विवरण दिया है। एसएसपी ने बताया कि दिशा पाटनी को मुंबई में सुरक्षा लेने के लिए वहां पर अप्लाई करना होगा। हालांकि एसएसपी को मुंबई पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उनकी टीमें अलर्ट हैं।

कोतवाली क्षेत्र के चौपुला पुल के पास स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के आवास पर 11 और 12 सितंबर को फायरिंग करके दहशत फैलाई गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में दो आरोपियों को गाजियाबाद में हुई मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि दो नाबालिग बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। दो आरोपियों को शाही क्षेत्र में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी दिशा पाटनी के चौपुला स्थित आवास पर पुलिस को तैनात किया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर घटना की जानकारी और कार्रवाई का विवरण दिया है। मुंबई पुलिस ने फोन पर बताया कि वह सतर्क दृष्टि रखे हुए है। वहीं दिशा पाटनी के चौपुला स्थित आवास पर सशस्त्र गार्द गनर और पिकेट तैनात है। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए दोनों नाबालिग शूटरों को रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को पुलिस दिल्ली कोर्ट में आवेदन भी करेगी। रिमांड मिलने के बाद उन्हें बरेली लाकर पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें-आईएमए चुनाव : डॉ. डीपी गंगवार ने चार मतों से हासिल की रोमांचक जीत

संबंधित समाचार