यूपी में पराग घी व मक्खन की दरें घटीं..तत्काल प्रभाव से लागू सस्ती दरें उपभोक्ताओं को होगा GST रिफॉर्म्स का लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में पराग घी व पराग मक्खन के मूल्य घट गए हैं। सस्ती दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दीं गईं हैं, ऐसे में जीएसटी सुधार का लाभ दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को मिलेगा। पहले पराग 100 ग्राम मक्खन दर 58 रु. प्रति पैक था, जो अब 54 रु. का मिलेगा। 500 ग्राम मक्खन रु. 285 प्रति पैक की जगह अब अब 265 रु. का मिलेगा। 

पराग घी सीका पैक पहले 1 ली. 610 रु. का था, अब 585 रु. का मिलेगा जबकि आधा लीटर पीपी घी 310 रु. का मिलता था जो अब 292 रु.का उपभोक्ताओं को मिलेगा। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुगलवार को नयी दरें साझा करते हुए कहा कि जीएसटी रिफार्म के मद्देनजर राज्य में पराग घी व पराग मक्खन की जीएसटी की दरों में 22 सितम्बर को कमी करते हुये उपभोक्ताओं को राहत देने का कार्य किया गया है।

दुग्ध विकास मंत्री मंत्री के मुताबिक, राज्य सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक प्रदेश को दुग्ध उत्पादन, प्रोसेसिंग मूल्य संवर्द्धन और प्रबंधन के क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर्ता राज्य बनाना है। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, ग्रामीण रोजगार सृजन, पोषण और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने समेत बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं को पूरा करने में दुग्ध विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है।

ये भी पढ़े : UP International Trade Show: एग्री ''कल्चर'' के दर्शन...कृषि उत्पादों, उपकरणों, बीज, उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार